रुडकी, अक्टूबर 3 -- छावनी परिषद में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विशेष स्वच्छोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार को सहयोग करने वाले को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े में हर व्यक्ति को शामिल होकर अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अधिशासी अधिकारी दिग्विजय सिंह चौहान ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों एवं नागरिकों से स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...