गोरखपुर, सितम्बर 24 -- जगदीशपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नाथ चंद्रावत महाविद्यालय जगदीशपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवारा मनाया गया, जिसके तहत विद्यालय परिसर की सफाई की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश धर द्विवेदी ने स्वच्छता संदेश देने के लिए स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता कार्यक्रम नहीं बल्कि विचार है। डॉक्टर कृष्णामोहन यादव ने कहा स्वच्छता ही सेवा है, इसलिए एक साल में सौ घंटे समय स्वच्छता कार्यक्रम में देना ही चाहिए। कार्यक्रम के अधिकारी हरेंद्र कुमार ने कहा कि बरसात के दिनों में आसपास की सफाई पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने जल जनित रोगों से बचाव के बारे में भी जागरूक किया। इस अवसर पर शिक्षकों सहित सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...