बोकारो, जून 4 -- बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि। डीवीसी बोकारो थर्मल के सम्मेलन कक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश में डीवीसी ने स्वच्छता पखवाड़े से संबंधित विभिन्न प्रकार के आयोजन कराए। स्वच्छता अभियान मे बच्चों के लिए पेटिंग प्रतियोगिता, प्रभात फेरी व कर्मियों के लिए नारा लेखन सहित अन्य शामिल थे। प्रतियोगिताओं से जुड़े विजेताओं को परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया तो कर्मचारियों में नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बोकारो थर्मल को स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही कहा गया कि साफ र...