पूर्णिया, अप्रैल 27 -- धमदाहा, एक संवाददाता। स्वच्छ व सुंदर धमदाहा बनाने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय धमदाहा के ने स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान जागरूकता रैली निकाली। मुख्य पार्षद रानी देवी, उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत धमदाहा दिव्या मिश्रा, वार्ड पार्षद सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य नंदन कुमार की मौजूदगी में दर्जनों सफाई कर्मी के साथ जागरूकता रैली का आगाज किया गया। 15 से 30 अप्रैल के बीच निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर लोगों को स्वच्छ एवं सुंदर धमदाहा बनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के आवश्यक उपाय पर भी प्रकाश डाला। जागरूकता रैली के दौरान स्वच्छ एवं सुंदर धमदाहा के साथ-साथ पर्यावरण बचाओ को लेकर भी पर प्रक...