दुमका, सितम्बर 23 -- दुमका। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी के दिशा निर्देशन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दैनिक जीवन में सही तरीके से हाथ धोने की आवश्यकता एवं उनके महत्व पर प्रकाश डालकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। तथा जल जनित रोगों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि"हाथ धोना एक सरल लेकिन अत्यंत प्रभावी उपाय है, जिससे कई बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...