रांची, जून 26 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सीसीएल एनके एरिया द्वारा गुरुवार को खलारी क्षेत्र के दो विद्यालयों विद्यासागर विद्यालय केडीएच और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यासागर विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। नाटक के जरिए बच्चों को कचरे के प्रकार और उसे अलग-अलग रंगों के डस्टबिन में डालने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के बाद बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर स्कूल परिसर की सफाई भी की। वहीं, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए। बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर सीसीएल के अधिकारी निखिल अखौरी ने बताया कि मुख्...