रांची, सितम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), झारखंड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा (15 से 30 सितंबर) के अंतर्गत शनिवार को वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। नेतृत्व महाप्रबंधक सतनाम सिंह तुंग ने किया। डॉ हेमंत कुमार जायसवाल, शिशिर लकड़ा, मार्कंड चरण पात्रा, देवेंद्र बैस सहित अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। पखवाड़े के दौरान कार्यालय परिसर और उसके आसपास स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...