हाजीपुर, सितम्बर 20 -- हाजीपुर,एक प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत हाजीपुर जंक्शन परिसर में शुक्रवार को स्वच्छता का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रमदान कर स्टेशन परिसर की साफ सफाई कराई गई। इस दौरान रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के लिए संदेश देते हुए कहा गया कि अपने परिवार,समाज,सार्वजनिक स्थान, रेल परिसर को साफ सुथरा रखें। स्वच्छता अपना कर हम समाज को भी स्वस्थ रख सकते हैं। कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन प्रबंधक कुमार राकेश रंजन, स्व.कन्हाई शुक्ता सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला,मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार, राकेश कुमार के द्वारा श्रमदान कर स्टेशन परिसर में साफ सफाई की गई। कार्यक्रम का आयोजन सोनपुर रेल मंडल के सहयोग से स्व.कन्हाई शुक्ला सामाजिक स...