साहिबगंज, सितम्बर 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत मॉडल कॉले परिसर और आसपास के गांव में सफाई अभियान का आयोजन प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। मौके पर कॉलेज परिसर और बुध हटिया, मुरली आदि गांव के गंदगी एवं कूड़ा-कर्कट को साफ कर स्वच्छ वातावरण बनाया गया। प्राचार्य डॉ. सिंह ने स्वयं श्रमदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया और शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से प्रेरित किया।उन्होंने सभी से आह्वान किया हमें न केवल अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, क्योंकि स्वच्छता से ही खुशहाली आती है। मौके पर डॉ. रमजान अली, डॉ. अमित कुमार ,डॉ. विवेक कुमार महतो, डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. जावेद, राहुल मंडल एवं छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्द...