चंदौली, सितम्बर 18 -- शहाबगंज/चहनियां, हिटी। स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की शुरूआत बुधवार को शहाबगंज और चहनियां ब्लॉक मुख्यालय से हुई। शहाबगंज ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी, सफाई कर्मचारी और ग्रामीण शामिल हुए। रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता को लेकर नारे लगाए और आमजन से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी का सपना था कि स्वच्छता हर घर-गांव तक पहुंचे। सरकार इसी संकल्प को आगे बढ़ा रही है। हमें अपने घर, गली और गांव को साफ रखना होगा। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ जीवन की गारंटी है। इस मौके पर एडियो कोआपरेटिव सुनील पाल, एडीओ आईएसबी अजय सिंह, डा. लाल बाबू शर्मा, निलेश मालवीय, डा. रजनी...