सासाराम, सितम्बर 26 -- नोखा, एक संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के आह्वान पर नोखा नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों में जागरूक किया गया। नगर परिषद सभापति राधेश्याम सिंह, स्वच्छता पदाधिकारी नेहा प्रसाद, ब्राण्ड एम्बेसडर राजेंद्र कुमार, व्यावसायिक संघ अध्यक्ष विजय सेठ, वार्ड पार्षद सह सशक्त कमिटी सदस्य सुनीता गुप्ता, सुदामा कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधी, कर्मी ने हाथ में झाड़ू लिए नगर के महत्वपूर्ण स्थलों की सफाई की। 17 सितंबर वृक्षारोपण और सफाई से प्रारंभ हुए कार्यक्रम के दौरान श्रमदान, सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता जैसे स्वच्छता आधारित कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...