पूर्णिया, सितम्बर 25 -- कसबा, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड के मलहरिया पंचायत अंतर्गत प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय विशनपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। वहीं जगह-जगह झाडू से साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। प्रभातफेरी में मलहरिया पंचायत के मुखिया रतेश आनंद ने भी भाग लिया। वहीं प्रभात फेरी का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक एस. रोहितस्व उर्फ पप्पू ने किया। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। बताते चले कि स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से शुरू है जो आगामी 30 सितम्बर तक चलेगा। इस मौके पर मुखिया रतेश आनंद ने कहा कि हमलोगों को मिलकर स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाना है ताकि अपने विधानसभा, पंचायत एवं गांव-मुहल्ले को स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ्य बनाकर रखना...