संभल, सितम्बर 20 -- विकासखंड संभल के गांव शहजादी सराय में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ साफ-सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही लोगों को साफ सफाई रखने की अपील की। शहजादी सराय में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। शुरुआत गांव की गलियों में झाड़ू लगाकर और सफाई करके की गई। अधिकारियों व ग्राम प्रधान सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वयं हाथों में झाड़ू उठाकर श्रमदान किया और स्वच्छता का संदेश दिया। खंड विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह व एडीओ पंचायत गुरदयाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि जीवन का हिस्सा होना चाहिए। साफ-सफाई से न केवल गांव सुंदर बनता है। बल्कि बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने सभी उपस्थित...