लखीसराय, अगस्त 13 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को किऊल स्टेशन पर सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य केंद्र, किऊल, डॉ. धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने कुल 36 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।स्वास्थ्य जांच के दौरान सफाई मित्रों का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, वजन, सामान्य स्वास्थ्य स्थिति और कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। डॉ. गुप्ता ने सफाई कर्मियों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि निरंतर मेहनत और सफाई कार्य के दौरान धूल, गंदगी तथा रसायनों के संपर्क में आने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए समय-समय पर जांच जरूरी है। इस कार्यक्रम का आयोजन मु...