बेगुसराय, अक्टूबर 7 -- बरौनी। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को बरौनी स्टेशन व रेलवे कॉलोनियों में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ट्रैकों की गहन सफाई की गई। इसके साथ अमृत संवाद का आयोजन किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में यात्रियों, रेलकर्मियों व उनके परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना, सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना व रेलवे ट्रैक पर शौच करने की आदत पर रोक लगाने के प्रति लोगों में चेतना फैलाना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...