भागलपुर, सितम्बर 25 -- गोराडीह संवाददाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया गया । जिसमें बुधवार को गोराडीह के विरनौध चौक पर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी, और भाजपा नेता चंदन चंद्राकर ने नागरिकों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता को राष्ट्र निर्माण का आधार बताया। कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास केंद्र के माध्यम से सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस दौरान सुभूमि ग्रुप के समन्वयक निवास कुमार सिंह, मुकुंद कुमार, धनंजय कुमार, संजीव झा, सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...