संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। स्वच्छता मद की धनराशि का निमय विरुद्ध तरीके से आहरण कर फर्मों को भुगतान करने का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए दोबारा जांच कराने का निर्णय लिया। उन्होंने सीडीओ की आख्या के आधार पर जहां एडीएम न्यायिक व तीन अपर एसडीएम करेंगे। वहीं पूर्व में पाए गए सभी दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। डीएम की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है। स्वच्छता मद में आई धनराशि का जनपद का आहरण जिम्मेदारों ने नियम विरुद्ध तरीके से कर लिया था। 145 ग्राम पंचायतों ने कुल 3 करोड़ 78 लाख 19 हजार 784 रुपए का भुगतान फर्मों के खाते में प्रधान, सचिवों ने मिलीभगत करते हुए कर दिया था। हालांकि तत्कालीन डीपीआरओ ने इस प्रकरण में एक पत्र भी जारी किया थ...