नई दिल्ली, अगस्त 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को स्कूली बच्चों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता दूत बनकर सक्रिय रूप से सफाई अभियान में सहयोग करें। शिक्षा मंत्री ने नजफगढ़ के झरोदा कलां में स्थित शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल में दिल्ली को कूड़े से आजादी-स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। उन्होंने स्कूल में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। मंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान तब सफल होता है जब हम सभी खुद पहल करें। दिल्ली को सुंदर बनाने की जिम्मेदारी सबकी है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि केवल सफाई तक सीमित न रहें, बल्कि कार्यस्थलों के वर्क-कल्चर और वातावरण की गुणवत्ता में भी सुधार लाएं। इस दौरान मंत्री ने अभिभावकों और स्कूल प्रशासन से भी संवाद किया और स्कूल में आ रही समस...