मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। क्लब-60 ने शिक्षा एवं स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 विद्यार्थियों को 21 हजार रुपए के पुरस्कार दिए। क्लब-60 के संयोजक महेश रस्तोगी ने बताया कि प्रधानमन्त्री के जन्म दिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के तहत शिक्षा सेतु के एक सौ बच्चों को स्वच्छता दूत बनाया गया है। इसमे 50 शहरी एवं 50 ग्रामीण क्षेत्र के हैं।रविवार को टैगोर पार्क में स्वच्छता और स्वास्थ्य पर हुई कार्यशाला में अभावग्रस्त विद्यार्थियों को नेलकटर,फर्स्ट एड किट,10-10 सामान्य दवाएं व बेटियों को सेनेटरी पैड दिए गए। डा.आरती सिंघल ने स्वच्छता से स्वास्थ्य के सूत्र बताए। सबको शपथ दिलाई गई कि अपने आसपास गंदगी फैलने से रोक कर ग्रीन क्लीन करेंगे। सुधार से पहले व बाद के फोटो भेजेंगे।सत्यापन उपरांत सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता दूतों को 11-11 हजार रुपये एवं प्रशस्तिप...