भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। स्वच्छता दिवस पखवाड़ा 2025 के तहत मालदा रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर श्रमदान कर साफ सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रत्येक स्टेशनों पर होने वाले साफ-सफाई का फोटो और वीडियो भेजने का दिशा-निर्देश डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दिया है। दरअसल, साफ सफाई को लेकर यह अभियान 15 अगस्त चलाने का निर्णय लिया है। श्रमदान से सफाई करने का उद्देश्य है कि आम लोगों में भी सफाई को लेकर जागरूकता आए। सभी रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई की मॉनिटरिंग रेलवे के वरीय अधिकारियों की टीम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...