भागलपुर, फरवरी 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम की ओर से सोमवार को स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई। यह रैली वार्ड 22 व 23 में निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह वार्डों की साफ-सफाई कराई गई। साथ ही चूना व ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया गया। जबकि कूड़ों का उठाव कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। जबकि लोगों से व्यवस्थित तरीके से कूड़ा रखने की अपील की गई। इसके अलावा वार्ड एक, चार, छह, 51, 42 तथा 31 में भी यह अभियान चलाया गया। इस बाबत स्वच्छता प्रभारी विकास हरि ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य वार्डों में रेड स्पॉट तथा येलो स्पॉट का खत्म करना है। साथ ही वार्डों में साफ-सफाई को लेकर लोगों को जागरूक करने को लेकर रैली निकाली गई। अभियान में नगर आयुक्त डॉ प्रीति, उप नगर आयुक्त आमिर सुहैल, सिटी मैनेजर विनय कुमार व पार्षद रश्मि ...