भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से रविवार को स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत रोड मार्च निकाला गया। इसकी शुरुआत तिलकामांझी चौक से की गई। सोसाइटी के सदस्यों ने दुकानदारों से अपने दुकान के सामने अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की अपील की। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह ने बताया कि तिलकामांझी चौक से सैंडिस कंपाउंड के दक्षिणी गेट तक लगभग 100 दुकानदारों के बीच डस्टबिन वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद इस अभियान को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा और आईएमए अध्यक्ष व सोसाइटी की संरक्षक डॉ. रेखा झा ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा है। मौके पर पिंकी बागोरिया, राकेश माही, संगीता साह, राज सिंह, रजनीश, रवि पांडे, शिवम साह, मृत्युंजय आदि सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...