बेगुसराय, जुलाई 15 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र,एक संवाददाता। बरौनी रिफाइनरी में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवारा के तहत रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हॉल में भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन बरौनी रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने किया। कला प्रदर्शनी के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पॉट पेंटिंग में 49 तथा बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मॉडल प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने मिट्टी के गमलों पर आकर्षक और स्वच्छता संबंधी संदेश देने वाले चित्रों को बनाया। इन चित्रों में स्वच्छ भारत, हरित पर्यावरण तथा जल संरक्षण जैसे विषयों को बेहद ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया था। वहीं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट मॉडल प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों ने पुराने और बेकार माने जाने वाले स...