मैनपुरी, जनवरी 29 -- कु. आरसी कन्या इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम भोजपुरा में किया गया। भोजपुरा ब्लॉक की सभासद रेखा राजपूत, प्रधानाचार्या प्रभा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। स्वंयसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। स्वच्छता जागरुकता के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। सभी ने स्वच्छता का कार्य किया। ग्राम भोजपुरा में रैली निकाली जिसमें पोस्टर व तख्तियां लेकर जागरूक किया गया। इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय भोजपुर की प्रधानाचार्य राधा त्रिपाठी, एनएसएस प्रभारी प्रियंका शाक्य, रेनू शाक्य, इशु, सुषमा, सविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...