रिषिकेष, जुलाई 25 -- सरस्वती शिशु मंदिर 14 बीघा में सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता क्विज में वंश और नंदिनी प्रथम रहे। शुक्रवार को नगर पालिका मुनिकीरेती की टीम ने पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाशचन्द्र सेमवाल ने मानसून सत्र के दौरान होने होने वाले संक्रमण व उससे बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बरसाती सीजन में हैंडवाश एक्टिविटी जरूरी है। खाना खाने व बाहर से घर जाने के बाद हैंडवाश अवश्य करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक की जानकारी दी और उसे प्रतिबंध करने हेतु स्टीकर वितरित किए। साथ ही गीले कूड़े...