बोकारो, जून 29 -- सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है। डीएवी कथारा सीसीएल प्रबंधन के नेतृत्व में स्वच्छता के इस महापर्व को मनाते हुए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। शनिवार को विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में किया जिसका उद्देश्य साफ सफाई के माध्यम से एक स्वस्थ, सुरक्षित और आदर्श समाज की स्थापना करना था। एक जैसी वेशभूषा में कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों श्रेया, श्रेया प्रिया शिवम, सोहन विश्वास, तानिया हाशिम, रीबा, जयंती, पियूष, गौरव, जैनब, आयुष, माही व पीहू ने मनमोहक अंदाज में इस नुक्कड़ नाटक को पेश किया। कूड़ा इधर-उधर न फेंकने और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया। जीएम संजय कुमार व सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य ने आयोजन को सराहा। जीएम ने कहा...