बागपत, दिसम्बर 2 -- बागपत। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम अस्मिता लाल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि गांवों में सफाई न होने पर सीधे जिम्मेदारी तय होगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि स्वच्छता सीधे लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है, इसलिए सफाई व्यवस्था में ढिलाई मिलने पर कार्रवाई तय है। डीएम ने बैठक की शुरुआत में अधिकारियों से अलग-अलग ब्लॉकों की स्वच्छता रिपोर्ट मांगी। कई पंचायतों में सफाई कर्मियों की अनियमित तैनाती, कूड़ा उठान में देरी, और सामुदायिक शौचालयों की खराब स्थिति की शिकायतें सामने आईं। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव दोनों अपनी जिम्मेदारियां सही ढंग से निभाएं, वरना उनके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई...