बेगुसराय, सितम्बर 24 -- बीहट। निज संवाददाता बीहट नगर परिषद के उत्क्रमित उच्च विद्यालय असुरारी के बच्चों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई। बच्चों को स्वच्छता को लेकर शपथ दिलायी गई। स्वच्छता से संबंधित विषय को लेकर बच्चों में क्वीज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीहट नगर परिषद के लोक स्वच्छता अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को गांधी जयंती के मौक पर मेडल व प्रशस्ति पत्र से देकर पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर स्वच्छता साथी बृजभूषण सहनी, शुभम कुमार, सुरेन्द्र कुमार, गोपाल कुमार, सोनम कुमारी, निशा भारती, नीरज कुमार, संदीप शर्मा, प्रवीण कुमार, मो. नदीम समेत अन्य मौजूद थे। लोक स्वच्छता अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बीहट नगर परिषद में कई...