सीतापुर, नवम्बर 20 -- सीतापुर, संवाददाता। ऐलिया ब्लॉक के पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमौरा में गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों ने प्रार्थना स्थल पर स्वच्छता की शपथ ली। साथ ही स्कूल की साफ सफाई भी की। इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने भी गांव व विद्यालय को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। जिसके बाद स्कूल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राधा देवी, सपना, शिवा शर्मा, अंशिका शुक्ला, अनुमेश सिंह, प्रतिज्ञा, आयुषी आदि ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक प्रभाकर मिश्र ने उतकृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिया। इसके बाद बच्चों को खेत मे लें जाकर किसानों से संवाद करवाया गया। इस दौरान बताया कि यूरिया, एनपीके जैसी उर्वरक फसल में वृद्धि तो करती हैं लेकिन...