मऊ, अगस्त 30 -- मऊ, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाए जाने के साथ साथ स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विद्यालय में स्वच्छता के बारे में जानकारी अब शासन को पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। जनपद के 1208 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कम्पोजिट विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जाता है। डीबीटी के जरिए पैसा विद्यार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है। जिसके जरिए अभिभावक बच्चों की यूनिफार्म आदि खरीदते हैं। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ मिल सके। इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को माड्यूल क...