फिरोजाबाद, दिसम्बर 28 -- स्वच्छ भारत मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी जिले में 17 हजार से अधिक व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा 12 हजार व्यक्तिगत शौचालयों के लिए द्वितीय किस्त और पांच हजार के लिए पहली किस्त के लिए 7.20 करोड़ से अधिक धनराशि की डिमांड की है। जो बहुत जल्द ही मिलने की उम्मीद है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत सभी गांवों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किए गए हैं। इसके लिए सभी पात्र ग्रामीण परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराना है। जिले के अधिकांश गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। इस बीच शासन द्वारा व्यक्तिगत शौचालयों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई। इस वित्तीय वर्ष में 44,225 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।...