सीवान, सितम्बर 19 -- इइइसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान स्वच्छता को बनाए रखने के साथ ही इस दिशा में लोगों को जागरूक भी किया जायेगा। स्वच्छता पखवाड़ा के क्रम में जहां भी कूड़े का अंबार है, उसे चिन्हित कर सफाई अभियान चलाया जायेगा, साथ ही पंचायत भवन, स्कूल, प्रखंड-अंचल कार्यालय, आंगनबड़ी, बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा। इसी क्रम में लोगों में व्यवहार परिवर्तन के लिए समूह चर्चा, स्वच्छता व साइकिल रैली व स्वच्छता पर संवाद जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे। आगामी पर्व-त्योहारों को स्वच्छता के साथ मनाने की लोगों से अपील की जायेगी। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जायेगा, वहीं पर्व व ...