रांची, जून 17 -- खलारी, संवाददाता। खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में 16 जून से 30 जून तक चलनेवाली स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई। पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित सादे समारोह में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए जागरुकता बहुत ही जरूरी है इसलिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इस स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर अशोका परियोजना पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह, एएफएम एके ठाकुर, स्टाफ ऑफिसर सेल्स सुनील कुमार,...