मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवददाता। महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में जारी पांच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के तहत सोमवार को महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें मुख्य वक्ता उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन तथा संतुलित आहार के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता को दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. इन्दु भूषण पांडे ने मनोविज्ञान विषय के क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विविध अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि मनोविज्ञान के अध्ययन से न केवल व्यक्ति स्वयं को बेहतर समझ सकता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन भी ला सकता है। प्रो. रामाकांत...