लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को शिक्षा विभाग लोहरदगा की ओर से जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय नदिया हिंदू लोहरदगा में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सुखदेव भगत सांसद, लोहरदगा संसदीय क्षेत्र कार्यक्रम की शुरूआत में सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि मन में स्वच्छता हमेशा रहनी चाहिए। साफ-सफाई की आदत एक दिन के लिए नहीं बल्कि जीवन भर के लिए अपनायी जानी चाहिए। स्वच्छता शपथ में कही गई बातों को आत्मसात करें। प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग अपने दिनचर्या में करें। जो पर्यावरण में विलीन हो जाए वैसी चीजों का प्रयोग करें। डस्टबीन में कचरा डालें। इधर-उधर कचरा नहीं डालें। मन दूषित नहीं होना चाहिए तो सभी चीजें ठीक होंगीं।

हिंदी हिन्द...