श्रीनगर, सितम्बर 24 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को ऑनलाइन माध्यम से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी समझने और उसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार व्यक्त किए। स्वच्छता अभियान में युवाओं की भूमिका और स्वच्छता भारत, समृद्ध भारत पर प्रतिभागियों ने प्रभावशाली, तार्किक और प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. सीमा धवन ने स्वच्छता को राष्ट्रीय दायित्व के महत्व को बताया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में डॉ. कुलदीप कुमार और डॉ. सुमन लता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...