अररिया, नवम्बर 22 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में शुक्रवार को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पर्यवेक्षक व स्वच्छता कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनभागेदारी एवं आदत का हिस्सा बनने के लिए लोगों को जागरुक करने की जरुरत है। उन्होंने शौचालय का शत प्रतिशत उपयोग करने, रख रखाव तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। वहीं बीसी ने बताया कि 19 नवंबर से 20 दिसंबर तक प्रखंड के ऐसे महादलित टोला जहां शौचालय रहने के बावजूद भी आज भी लोग शौच के लिए बाहर जाते हैं, वैसे महादलित टोला को चिन्हित करते हुए वहां चौपाल का आयोजन करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चौपाल में बाहर शौच करने से होने वाले बीमारियों ...