धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल में स्पेशल कैंपेन 5.0 की शुरुआत गांधी जयंती पर सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की। स्वच्छता से संबंधित इस विशेष अभियान पर सीएमडी बोले कि विशेष अभियान की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है। स्वच्छता को अपने आचरण, और जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। यदि हमें एक विकसित राष्ट्र का सपना साकार करना है तो स्वच्छता को प्राथमिकता देना अनिवार्य है। सीएमडी बोले कि विशेष अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके अन्य अहम घटक भी हैं, जैसे कार्यालयों में स्वच्छता को संस्थागत रूप प्रदान करना, फाइलों एवं संदर्भों की लंबित स्थिति को कम करना, अभिलेख प्रबंधन को सुदृढ़ बनाना, स्क्रैप एवं ई-वेस्ट का वैज्ञानिक निपटान करना इत्...