पीलीभीत, फरवरी 7 -- नगर के गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय योजना की इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गांव रंपुरा में किया गया। इसमें स्वयसेवकों को समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के पहले दिन के कार्यक्रम का शीर्षक स्वच्छता जागरूकता अभियान रहा। इसके तहत छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। शिविर का आयोजन गांव के देवीस्थान मंदिर पर किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथी महाविद्यालय के प्रबंधक नितिन दीक्षित, प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार शर्मा, मोहन सिंह पूर्व प्रबंधक एवं रजनीश पांडेय ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों को शिविर का उद्देश्य बताने के साथ समाज एवं राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया। साथ ही अनु...