कोडरमा, मई 28 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य और स्वच्छता पर मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका आयोजन विद्यालय की वरीय महिला शिक्षिकाओं अनुराधा सिंह और लक्ष्मी द्वारा किया गया। कार्यशाला में छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बताया कि कैसे वे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं। कार्यशाला में छात्राओं ने बहुत उत्साह और रुचि दिखाई और उन्होंने अपने सवालों के जवाब भी पूछे। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शैलेन्द्र क...