रांची, जून 16 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा-2025 की शुरुआत की। उन्होंने इसकी शुरुआत संस्थान के कर्मियों को स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों के लिए प्रति सप्ताह दो घंटे समर्पित करने की शपथ दिलाकर की। बताया कि 2025 की थीम 'स्वच्छता हर किसी का काम है' के साथ तालमेल बिठाते हुए सीएमपीडीआई स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट निपटान और एकल-उपयोग प्लास्टिक को कम करने और स्वच्छ पेयजल को बढ़ावा देने के बारे में जागरुकता अभियान सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन मुख्यालय-रांची के साथ-साथ अपने सभी क्षेत्रीय संस्थानों में करेगा। मौके पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार, महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। सीएमपीडीआई में तीसरे दिन भी शिविर का हुआ आयोजन इसके अलावा सीएमपीडीआई मुख्यालय में सप्ताह भर ...