टिहरी, जुलाई 19 -- शहरी विकास विभाग की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोहण योजना के तहत नगर पालिका ने 58 पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता किट वितरित की। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र किट का प्रयोग कर स्वस्थ रहें। जबकि पर्यावरण मित्र स्वस्थ रहेंगे, तभी नगर की स्वच्छता बनी रहेगी। बौराड़ी में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य व स्वच्छता किटें बांटी। पर्यावरण मित्रों से स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने को कहा। किट में ग्लूकोन डी,च्यवनप्राश, बीटाडीन,ओआरएस घोल, हैंडवाश, साबुन,पट्टी आदि जरूरत का सामान है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों का नगर की स्वच्छता में विशेष योगदान रहता है। इसलिए उनके स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए सरकार व नगर पालिकाओं को समय-समय पर ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने लोग से डोर टू डोर आने वाले कू...