पौड़ी, नवम्बर 30 -- ग्राम स्तर पर सूखे व गीले कूड़े के पृथकीकरण को प्रभावी बनाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन करेंगे। वहीं ग्रामीण बाजारों व कस्बों में व्यापारियों को कूड़ा निस्तारण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए खंड विकास अधिकारी व्यापार मंडलों के साथ बैठकें करेंगे। मुख्यविकास अधिकारी ने अफसरों को यह निर्देश दिए है। मुख्यविकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि नगर निकायों की स्वच्छता व्यवस्था, औद्योगिक प्रदूषण नियंत्रण, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन तथा मेडिकल वेस्ट निस्तारण को लेकर अफसरों को निर्देश दिए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...