चंदौली, सितम्बर 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत बुधवार को डीआरएम उदय सिंह मीना के अगुवाई में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान पीडीडीयू, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, अनुग्रह नारायण रोड सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर यात्रियों, रेल कर्मचारियों को डस्टबिन के उपयोग करने पर पर जागरूक किया गया। इस दौरान स्टेशन परिसर में लगाए गए सूचना पटल, पोस्टर, सार्वजनिक उद्घोषणा और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सतत सहभागिता है। कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। वही रेलवे कॉलोनियों में घर-घर संपर्क कर जागरूकता अभियान चलाया गया, साथ ही कर्मचारियों और उनके परिजनों से संवाद कर स्वच्छता के प्रति उनका फीडबैक ...