हाजीपुर, सितम्बर 23 -- हाजीपुर। नि.सं. जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देशन में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गरौल प्रखंड, व वैशाली के रहीमपुर पंचायत तथा जंदाहा में सीटीयू के लिए सोमवार को कैंप मोड में बैठक की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता संबंधित गतिविधियों में तेजी आ गई है। गरौल प्रखंड, वैशाली के रहीमपुर पंचायत, व जंदाहा में सीटीयू के लिए कैंप मोड में बैठक विभिन्न पंचायत में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कई स्थलों पर साफ सफाई भी की गई। नगर पंचायत क्षेत्र में संपूर्ण साफ-सफाई का कार्यक्रम किया गया। उक्त कार्यक्रम में कार्यालय कर्मी एवं सफाई कर्मियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया साथ ही वहां उपस्थित आम जनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी क...