लखीमपुरखीरी, जून 1 -- महारानी अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी अभियान के तहत नगर पालिका परिषद सभागार में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी हरदोई के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री रहे। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई ने धर्म व सामाजिक कल्याण के लिए काम किया था। इनका शासनकाल इतना अच्छा था कि लोग इन्हें न्याय की देवी कहते थे। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गिरि मोंटी ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई होल्कर धर्मनिष्ठ थी उन्होंने अनेकों मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया। संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि सशक्त महिलाएं समाज की प्रगति की महत्वपूर्ण कुंजी है।स्वच्छता में विशेष योगदान करने वाली 10 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। ...