धनबाद, नवम्बर 4 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सीएसआईआर-सिंफर परिसर में सतर्कता जागरुकता अभियान एवं विशेष स्वच्छता अभियान- 5.0 का समापन समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि नगर आयुक्त रविराज शर्मा थे। उन्होंने अपने आसपास के परिवेश के साफ-सफाई में नगर निगम के साथ प्रत्येक नागरिक की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। स्वच्छता के लिए आरआरआर (रिडयूस, रीसाइकिल और रीयूज) फॉर्मूले को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक प्रो. अरविंद कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि के साथ ही सभागार में उपस्थित एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़ें सभी स्टाफ एवं प्रतिभागी बच्चों का स्वागत करते हुए सतर्कता एवं स्वच्छता विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि परिवेश की स्वच्छता के साथ ही हमें अपने विचारों एवं आचरण की शुद्धता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इन ...