चम्पावत, अक्टूबर 7 -- चम्पावत। पाटी ब्लॉक की आदर्श ग्राम पंचायत अमौली में सफाई और सामुदायिक सहभागिता के लिए डीएम मनीष कुमार ने सम्मानित किया है। अमौली की प्रधान निशा देवी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रवि गोस्वामी के नेतृत्व में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। डीएम ने ग्रामीणों के इस प्रयास की सराहना की। कहा कि इससे अन्य पंचायत प्रेरणा लेंगे। ग्राम प्रधान ने बताया कि उनका उद्देश्य गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...