संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत पिछड़ गया है। बीते साल हुए सर्वेक्षण की तुलना में इस बार हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत की रैंकिंग नीचे गिर गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में प्रदेश में 716 वें स्थान पर पहुंच गया है। नगर पंचायत की ओर से नगर वासियों को जागरूक न करना इस सूची में रैंकिंग में हुई गिरावट की वजह रही। नगर पंचायत में गंदगी का आलम किसी से छिपा नहीं है। जल निकासी जैसी मूलभूत व्यवस्था सुचारुढंग से काम न करना नगर पंचायत को स्वच्छता के मामले में पीछे घसीट रहा है। कूड़े की नियमित सफाई और उसके निस्तारण की कोई व्यवस्था न होना नगर पंचायत की तौहीन कर रही है। बाजारों में जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहता है। जल निकासी की व्यवस्था बदहाल होने के चलते नालियां अक्सर जाम रहती...