अररिया, जुलाई 19 -- अररिया, निज संवाददाता। स्वच्छ अररिया-सुंदर अररिया के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग में एक बार फिर अररिया फिसड्डी साबित हुई। पिछली बार के मुकाबले अररिया 55 रैंक गिरकर 85 वें पायदान पर पहुंच गई। पिछले वर्ष की तुलना में यह रैंकिंग बेहद निराशाजनक है। पिछले वर्ष अररिया नगर परिषद को सूबे में 30 वां रैंक मिला था। जबकि वर्ष 2021 में अररिया नगर परिषद दूसरे स्थान पर था। पिछले तीन वर्षों से अररिया टॉप पर जाने के बजाय काफी नीचे आ गया। जबकि अररिया शहर की सफाई पर नगर परिषद हर साल करोड़ों रुपए खर्च करता है। यही नहीं साल दर साल बजट में सफाई मद में राशि की बढ़ोतरी भी हो रही है। शुक्रवार को हिंदुस्तान ने शहर के कुछ प्रबुद्धजनों से बात की तो लोगों ने स्वच्छ रैंकिंग में अररिया के पिछड़ने की मुख्य वजह इस...